Mumbai: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी धार्मिक स्थल को खोलने का निर्णय लिया और सभी नियमों का पालन करने कहा है. अगर किसी (BJP) को लगता है कि ये हिंदुत्व की जीत है तो ये फैसला PM जी के आदेश पर ही लिया गया था. मुझे लगता है PM को एक बैठक कर सबको बताना चाहिए कि हार या जीत क्या होती है.
