Mumbai: मुंबई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली है. खबरों के अनुसार बांद्रा स्थित उनके ऑफिस में धमकी भरा लेटर आया है. इसमें धमकी दी गई है कि आशीष शेलार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे. धमकी में अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
जानकारी के मुताबिक किसी अनजान व्यक्ति ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ऑफिस के लेटर बॉक्स में खत ड्राप किया है. इस मामले में आशीष शेलार ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बांद्रा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
आशीष शेलार को दी गई थी फोन पर धमकी
खबरों के अनुसार बीजेपी नेता आशीष शेलार को एक साल पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. शेलार ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
नितिन गडकरी को धमकी
आशीष शेलार से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली थी. नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. नितिन गडकरी के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस को दी गई थी. आरोपी ने गडकरी के कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक, कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद अपराधी और गैंगेस्टर जयेश कांता ने नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरा कॉल किया था और 100 करोड़ रुपए मांगे थे. इतना ही नहीं पुलिस का दावा है कि जयेश को हाल ही में कोर्ट ने मर्डर का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई है.