Violence in Sambalpur: संबलपुर में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर शहर में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया. हनुमान जयंती का जुलूस पर पथराव किया गया. दुकानों में तोड़फोड़ की गई.
पलटु मिर्धा की मौत के बाद संबलपुर में कर्फ्यू
पलटु मिर्धा नाम के युवक की हत्या के बाद शहर हिंसा की लपटों से घिर गया. आगजनी और पथराव के बाद हालात बेकाबू हो गए. स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को शुक्रवार रात 12 बजे से कर्फ्यू लगाना पड़ा है. संबलपुर के उप जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाने की पुष्टि की है.
शहरी में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को हनुमान जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. रात करीब आठ बजे एक गुट ने टाउन थाना दलेइपडा के पास रिंग रोड पर बाइक से जा रहे कुछ युवाओं को रोककर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. यह लोग हनुमान जयंती के कार्यक्रम से लौट रहे थे. इस हमले में घायल पलटु मिर्धा ने दम तोड़ा दिया. दो अन्य युवा गंभीर रूप से घायल हैं.

तनाव को देखते हुए अगले आदेश तक शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संबलपुर उप-जिलाधीश ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है. जिसके तहत किसी भी व्यक्ति या लोगों के समूह को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है.
आदेश के अनुसार टाउन थाना, धनुपाली थाना, खेतराजपुर थाना, अईठापाली थाना, बरेईपाली थाना और संबलपुर के सदर थाना क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
संबलपुर कर्फ्यू में आपातकाल छूट और हेल्पलाइन नंबर
आमजन को आपात स्थिति में किसी भी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की छूट है. किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है. जिसमे नागरिक जिला मुख्यालय अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 7655800760 पर संपर्क कर सकते हैं.
उप-जिलाधीश ने कहा कि यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी.
डीआईजी (उत्तर मध्य रेंज) बृजेश कुमार राय ने बताया कि प्रशासन ने कल (शुक्रवार) शहर में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया.
डीआईजी बृजेश कुमार राय ने कहा कि शुक्रवार की देर रात कर्फ्यू लगाया गया था और बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए इसके उचित प्रचार-प्रसार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और बहुत जल्द लोगों को सही तरीके से सूचित कर दिया जाएगा.