News Highlights
Ghaziabad: उत्तरप्रदेश के मुरादनगर में रविवार को घटित दर्दनाक हादसे में जानकारी मिलने तक 21 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान स्थल पर छत अचानक ढह गई जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय वहां मौजूद लोगों की संख्या का निश्चत पता नहीं चल पाया है.
अंतिम संस्कार के लिए मुरादनगर श्मशान घाट आए थे लोग
जानकारी के अनुसार ये हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ. यहां स्थित श्मशान घाट में लोग अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. अंतिम संस्कार के दौरान ही श्मशान घाट की छत अचानक ढह गई.
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की. उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया.
जानकारी मिलने तक वहां 21 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं रेस्क्यू टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को मलबे से निकालकर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के कई घंटे बाद भी और लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.