News Highlights
New Delhi: सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के रेगुलर इमरजेंसी यूज की अनुमति दे दी है. अब मंजूरी के मामले में कोवैक्सीन भी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के स्तर पर आ गई है. अब तक कोवैक्सीन को ट्रायल मोड के तौर पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी.
नीति आयोग के सदस्य पॉल ने कहा- कोवैक्सीन के नतीजे बहुत अच्छे रहे
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने बताया कि सुरक्षा के मामले में कोवैक्सीन के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं. अब तक 19 लाख लोगों को कोवैक्सीन की खुराक दी गई है, जिनमें से मात्र 311 लोगों में ही किसी तरह का साइड इफेक्ट देखने को मिला.
भारतीय शोध एवं विज्ञान की बड़ी जीत
पॉल ने इसे भारतीय शोध एवं विज्ञान की बड़ी जीत बताया. विशेषज्ञ समिति द्वारा कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के अंतरिम नतीजों के अध्ययन के बाद इसके प्रयोग पर लगी सीमा को हटाने का फैसला लिया गया है. तीसरे चरण में कोवैक्सीन को 81 फीसद कारगर पाया गया है.