New Delhi: देश में कोरोना वायरस ने अपनी जड़े बनाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते 600 लोग मौत की दहलीज पर खड़े हो चुके हैं. इसकी दहशत से पिछले 24 घंटे में अब तक का सबसे अधिक मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 87 नए मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने बताया कोरोनावायरस संक्रमण का टट्टी कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया रिट्वीट
देश में लॉकडाउन, कोरोना मरीजों की संख्या 600 पार
हालांकि देश में लॉकडाउन के बाद माना जा रहा था कि Coronavirus मरीजों की संख्या में कमी आयेगी लेकिन लॉकडाउन करने के बाद इस घातक बीमारी की चपेट में 606 लोग आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से 102 शहरों की हवा हुई प्रदूषण मुक्त, खुलकर सांस ले सकते हैं दिल्लीवाले
जम्मु-कश्मीर के श्रीनगर में 152 लोग क्वारंटीन किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार सभी विदेशी हैं। इसके चलते सख्ती से प्रशासन ने सभी के जांच के नमूने को जांच के लिए भेज दिया है. पश्चिम बंगाल के नयाबाद में भी एक 66 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है.
इसे भी पढ़ें: प्रिंस चार्ल्स और कनिका कपूर के मुलाकात की तस्वीर वायरल, दोनों हैं कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया की तो अब तक कोरोना के कारण लगभग 20,000 लोग अपना जान गंवा चुके हैं.