Ranchi: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता भी पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्विटर पर दी. वहीं सीएम हाउस भी संक्रमण से अछूता नहीं रहा. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके दोनों बच्चों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. सीएम हाउस के 13 टेस्ट रिपोर्ट में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं.

कोरोना संक्रमण दर राष्ट्रीय स्तर से झारखंड का ज्यादा
पूरे झारखंड में पिछले 24 घंटे में 5081 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. हर रोज यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. राज्य के 24 जिलों में सबसे ज्यादा राजधानी रांची में 1731 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले सात दिनों में झारखंड में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर 0.86 फीसदी है. जो देश की वृद्धि दर से 4 गुणा से अधिक है. वहीं रिकवरी रेट देश के मुकाबले झारखंड में कम है.