Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

स्विगी बॉयकॉट के बाद हटाये गए होली के विवादित बिलबोर्ड

स्विगी बॉयकॉट के बाद हटाये गए होली के विवादित बिलबोर्ड

Swiggy Holi Billboard: होली के पहले सोशल मीडिया पर स्विगी का एक बिलबोर्ड को लेकर यूजर का गुस्‍सा देखा गया. ट्रोल होने के बाद अब ये बिलबोर्ड स्विगी ने हटा लिये हैं. बिलबोर्ड के विज्ञापन में कहा गया था, “ऑमलेट- सनी साइड अप – किसी के सिर पर मत मारो. बुरा मत खेलो. इंस्टामार्ट से होली के लिए आवश्यक सामान प्राप्त करें.”

हालांकि कंपनी ने ये बिलबोर्ड हटा लिये हैं लेकिन, इस मामले पर स्विगी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

हालांकि, एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि विज्ञापन बैनर केवल दिल्ली-एनसीआर में लगे थे और अब हटा दिए गए हैं. विज्ञापन लगाए जाने के तुरंत बाद कई लोगों ने हैशटैग “हिंदूफोबिक स्विगी” के साथ ट्वीट किया. 

सोशल मीडिया पर स्विगी का बहिष्‍कार

ट्वीट में लोगों ने फूड डिलीवरी वाली कंपनी (स्विगी) का बॉयकॉट करने का आग्रह किया है. इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कंपनी की आलोचना की और ट्वीट किया, “स्विगी ने होली पर हिंदुओं को ज्ञान देने के लिए अभियान शुरू किया. इसी कंपनी ने कुछ शाकाहारी लोगों को नॉन-वेज आइटम भेज दिए थे. जबकि उन लोगों ने वेज आइटम ऑर्डर किए थे.”

स्विगी हिन्‍दूओं से मांगे माफी

शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने ट्वीट किया, “स्विगी का होली रील और बिलबोर्ड लाखों लोगों की ओर से मनाए जाने वाले त्योहार के प्रति अपमानजनक है. अन्य गैर-हिंदू त्योहारों पर ऐसी जानकारी क्यों नहीं दी जाती? स्विगी को अपनी जानबूझकर की गई गलती के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.” 

स्विगी ने होली के होर्डिंग हटाए

एक यूजर ने लिखा कि होली को बदनाम करने का स्विगी का प्रयास अत्यधिक अस्वीकार्य है. हम होली के बिलबोर्ड और रील को तत्काल हटाने की मांग करते हैं. उन्हें असंवेदनशील व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. जैसे ही विवाद बढ़ा और कई उपयोगकर्ताओं ने ऐप अन-इंस्टॉल किया तो स्विगी ने होली के होर्डिंग को हटाने का फैसला लिया. 

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: