Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा

Kanke:कांके सुकुरहुटू के नीचे मुहल्ले में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। तीन दिनों तक चले इस समारोह के दौरान बच्चों व बुजुर्गों के अलावा खासकर नवयुवक युवतियों में आध्यात्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण दिखा।पारंपरिक वेश धोती कुर्ता धारण कर मस्तक पर त्रिपुंड लगाए युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता और अनुसाशन एवं वैदिक विधि विधान के साथ आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की जो प्रतिबद्धता दिखी वह बड़े परिवर्तन का सूचक है। आयोजन के दौरान जहां पहले दिन श्रद्धालु महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा में हिस्सा लिया वहीं दूसरे दिन पवनपुत्र हनुमान जी की मूर्ति के नगर परिभ्रमण के क्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।रात्रि में भजन कीर्तन और जागरण प्रस्तुति ने वातावरण में भक्ति और सात्विकता का संचार किया। समारोह के आखिरी दिन आचार्य ने शास्त्रोक्त विधान से बजरंगबली के विशाल प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की। कार्यक्रम में रामलखन मुंडा ,बदल सिंह मुंडा, बालचंद मुंडा ,प्रभात भूषण, मनोज महतो, दीपक महतो , अनिल महतो, विकी, सत्रुघ्न , अजय बैठा, हारिनाथ साहू , अनिता मुंडा,सुषमा देवी कई अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sharing Is Caring:

Leave a Reply