News Highlights
New Delhi: कांग्रेस ने कहा है कि नये कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को किसान संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का पार्टी समर्थन करेगी और उसके कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें: किसानों की पांचवें दौर की वार्ता भी विफल, 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
तहसील स्तर पर बंद को सफल बनाने का आह्वान
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में तहसील तहसील स्तर पर काम कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए किसानों के साथ खड़े रहेंगे.
किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता
उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानों के साथ खड़े है और उनके साथ होने वाले किसी भी अन्याय के खिलाफ सभी प्रदेशों के मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों तथा तहसील मुख्यालयों पर किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे और भारत बंद को सफल बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे.
1 thought on “कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का समर्थन करेगी कांग्रेस”