बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जामताड़ादेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाउंगा.
इरफान अंसारी ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय भगवान बजरंगबली को जाता है. कांग्रेस पार्टी हनुमानजी के साथ ही आगे बढ़ेगी. 2024 के चुनाव में कांग्रेस को भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद मिलेगा. इसके बाद देश में कांग्रेस का झंडा लहराएगा. यह बातें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कही.
देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाउंगा
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में देश के सबसे बड़े हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. मंदिर निर्माण में हम सबकुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर राजनीतिक नहीं करती है, लेकिन भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है.
राम के नाम पर डरा रही है भाजपा: इरफान अंसारी
विधायक ने कहा कि भाजपा हजयात्रा के साथ राजनीति कर रही है. तीर्थयात्री के साथ राजनीति नहीं होने दिया जाएगा. तीर्थयात्रियों के साथ कांग्रेस हाथ से हाथ मिलाकर खड़ी है. संसद में सही बात बोलने से भाजपा ने रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण कांग्रेस की जीत कर्नाटक में हुई है. कर्नाटक की जीत प्रधानमंत्री की हार है.
जनता ने भाजपा ने नकारा: विधायक अंसारी
यह लग रहा है कि देश की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी लोहा व कोयला चोरी की राजनीति नहीं करती है. अगर बोकारो में अवैध कोयला कारोबार हो रहा है तो यह गंभीर बात है. मौके पर कांग्रेस बोकारो ओबीसी जिलाध्यक्ष महेश मंडल, प्रवक्ता जितेंद्र यादव, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को सामने आए विधानसभा चुनाव के नतीजे में कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की है. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि भाजपा को 64 और जेडीएस को 20 सीटों से ही संतुष्ट रहना पड़ा है.
1 thought on “कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी बोले- देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाउंगा”