Ranchi: झारखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए के विधायक दलों की बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को बुलावा था. लेकिन इस बैठक में सिर्फ झामुमो और राजद के विधायक ही मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस के किसी विधायक ने सीएम द्वारा आहूत बैठक में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायकों ने मंत्री आलमगीर आलम के धुर्वा स्थित आवास में ठीक उसी दौरान आकस्मिक बैठक की गई. इसकी जानकारी मीडिया को भी नहीं दी गई.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा गड़बड़ी मामले में सरकार के स्टैंड से कांग्रेस बहुत नाराज है. इसी बात को लेकर कांग्रेस का एक भी विधायक मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हुआ.
इधर कांग्रेस विधायकों की नाराजगी का जवाब झामुमो के किसी मंत्री या विधायक के पास नहीं था. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक नलिन सोरेन मीडिया के सवाल पर गोलमोल जवाब देकर खिसकते दिखे.