Jamshedpur: विधानसभा के सत्र में कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में एसटीएससी थाना में आवेदन दिया गया है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना में आदिवासी उत्पीड़न एक्ट के तहत इरफान अंसारी के ऊपर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि इरफान अंसारी के द्वारा इस तरह का आदिवासी के ऊपर जातिसूचक टिप्पणी करना आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इरफान अंसारी के द्वारा इस तरह का कहना कि बाबूलाल मरांडी आदिवासी नहीं हो सकते, आदिवासी उतना तेज नहीं हो सकता. बाबुलाल मंराडी आदिवासी समाज के लोकप्रिय नेता हैं,उन्हें ऐसा कहना पुरे आदिवासी समाज के लिए सोचने का विषय है.
इसकी जानकारी देते हुए रमेश हंसदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आदिवासियों के प्रति बहुत ही नीच और घटिया सोच है. आज तक 70 सालो में कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, आज भाजपा ने द्रोपदी मूर्मू को राष्ट्रपति बनाकार आदिवासी समाज का मान सम्मान बढ़ाया है.
इरफान अंसारी के खिलाफ आवेदन देने के दौरान थाने में मुख्य रूप से विशू महतो, अभिजीत दत्ता,पवन महतो, आदि लोग शामिल थे.