Ranchi: पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में एक महिला ने ट्वीट कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार की है. दीप्ति अग्रवाल नाम की इस महिला ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कहा है कि टाटा स्काई का बैलेंस खत्म हो गया है.
दीप्ति अग्रवाल ने हेमंत सोरेन से कहा है कि टाटा स्काई का बैलेंस खत्म हो गया है. पूरे शहर में लॉकडाउन है. ऐसे में टाटा स्काई का बैलेंस कैसे भरवाएं. टीवी नहीं चलेगा तो बच्चे घर में नहीं टिकेंगे.
टाटा स्काई रिचार्ज पर सीएम ने कंपनी को टैग करते हुए महिला को दिया जवाब
झारखंड में हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हुई है. पूरी शासन व्यवस्था फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सअप पर चल रही है. मुख्यमंत्री को ट्वीट मिलते ही महिला को चंद मिनट में जवाब मिल गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा स्काई को टैग करते हुए अपने जवाब में कहा कि मेरे भी दो बच्चे हैं दीप्ति जी. इसलिए आपकी परेशानी पूरी तरह समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि टाटा स्काई के कर्मठ कर्मचारी इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे.