Ranchi: बाल मजदूरी की सूचना के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन द्वारा नामकुम स्टेशन स्थित सुमन भोजनालय से 7 साल की एक बच्ची को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है.
विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि दुकानदार द्वारा पीड़ित बच्ची से होटल में काम करवाया जाता था.
बच्ची के रेस्क्यू के बाद उसे प्रेमाश्रय बालिका गृह में अवासित किया गया है.
उपायुक्त द्वारा दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही बालिका को विद्यालय से जोडने एवं योजनाओं से लिंक करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं.