छठ पूजा रांची: लोक आस्था और उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व आज से शुरू हो चुका है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के साफ सुथरा छठ घाटों और तालाबों का निरीक्षण किया. इन छठ घाटों में कांके डैम और हटनियाँ तालाब हैं, जहां हेमंत सोरेन पूरे दलबल के साथ गए और छठ घाटों की साफ- सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी छठ घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री ने नदी, तालाबों, डैमों और अन्य जलाशयों में जलस्तर और गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था और सभी घाटों पर विद्युत की व्यवस्था करने को कहा.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर पूरी सहूलियत और सुविधा मिले. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा और रांची नगर निगम के प्रशासक श्री अमित कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे.