Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

IPL 2023 में चेन्‍नई ने दिल्‍ली को 27 रनों से हराया, CSK ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

IPL 2023 में चेन्‍नई ने दिल्‍ली को 27 रनों से हराया, CSK ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

IPL News (Agencies): आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 27 रन से हरा दिया है. दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों की दरकार थी लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में वो सिर्फ 140 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिया है.

फिलहाल 12 मैच में 7 जीत और एक बेनतीजा की वजह से चेन्नई के पास 15 अंक हैं.

168 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. कप्तान डेविड वार्नर (david warner) पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. पारी के तीसरे ओवर में फिल सॉल्ट 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीन गेंद बाद मिशेल मार्श 5 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए.

हालांकि चौथे विकेट के लिए मनीष पांडे (Manish Pandey) और राइली रूसो के बीच 59 रन की साझेदारी हुई. इस जोड़ी के टूटते ही पूरी टीम बिखर गई. मनीष पांडे 27 रन और रूसो 35 रन बनाकर आउट हए. इनके बाद अक्षर पटेल 21, रिपल पटेल 10 और ललित यादव 12 रन ही बना सके. चेन्नई के लिए पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके. जबकि दीपक चहर को दो और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए. चेन्नई के लिए इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायुडू 23, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने 21-21 रन बनाए.

READ:  Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया, गिल-रुतुराज के अर्धशतक, सूर्या की फॉर्म में वापसी

आखिर के ओवरों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भी तेजी दिखाई और मात्र नौ गेंद में 20 रन ठोक डाले. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “IPL 2023 में चेन्‍नई ने दिल्‍ली को 27 रनों से हराया, CSK ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम”

Leave a Reply

%d bloggers like this: