Ranchi: रांची के टुपुदाना में एक वाटर पार्क है, वाइल्डवादी वाटर पार्क. यह पिछले कुछ महीनों से विवादों में रहा है. पार्क के संचालक शैलेन्द्र जायसवाल पर सरकारी जमीन, कब्रिस्तान की जमीन और आदिवासी सरना जमीन हडप कर पार्क निर्माण करने का आरोप है. यह मामला विधानसभा के मानसून सत्र में भी छाया रहा. वहीं वाटर पार्क में गंदे नदी तालाब और जलजमाव की पार्की सीधे इस्तेमाल की जाती रही हैं. जिसे प्रचुर मात्रा में रसायन का इस्तेमाल कर चमकदार दिखाया जाता है.
इन बातों का खुलासा होने के बाद वाइल्ड वादी पार्क में पर्यटकों की आवाजाही बहुत कम हो गई. इससे निजात पाने के लिए पार्क प्रबंधन ने टिकटों की भारी छूट दी गई. इस बीच 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सार्वजनिक अवकाश के मौके पर वाइल्ड वादी पार्क में भीड आ गई. इस दौरान एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. वहां उसके पैर की हड्डी टूट गई.
जख्मी युवक ने बताया कि कैसे वह पार्क प्रबंधन की लापरवाही का शिकार हुआ. घायल होने पर न तो उसके लिए न तो फर्स्ट एड का प्रबंध किया गया और न एंबुलेंस मुहैया कराया गया. जबकि वाइल्ड वादी वाटर पार्क के संचालक शैलेंद्र जायसवाल पार्क में एंबुलेंस की सुविधा देने का दावा करते हैं. वीडियो में देखिए सुनिए पूरा मामला क्या है?