Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

10 हजार वाला Smartwatch तीन हजार से भी कम में, ब्‍लूटूथ कॉलिंग जैसे खास फीचर मौजूद

10 हजार वाला Smartwatch तीन हजार से भी कम में, ब्‍लूटूथ कॉलिंग जैसे खास फीचर मौजूद

अगर आप स्‍मार्टफोन यूजर हैं तो आपके पास स्‍मार्टवॉच भी होना चाहिए. लेकिन मेरे पास नहीं है. इसलिए सोच रहा हूं कि एक स्‍मार्टवॉच खरीद ही लूं. मेरा बजट है- 3000 रुपये. इस बजट में सभी फीचर्स हो तो बेहतर है.

ऑनलाइन मार्केट में स्‍मार्टवॉच सर्च कर रहा हूं. यहां एक से बढ़कर एक ऑफर मौजूद हैं. इस बीच मेरा स्‍क्रीन कुछ खास स्‍मार्टवॉच पर आकर रूक गई है. लगता है, ये वही है जो मुझे चाहिए. कीमत 3000 रुपये से भी कम. सभी फीचर्स भी लैस है ये.

ये स्मार्टवॉचेज Boat, Noise और Fire boltt जैसे ब्रांड्स की हैं. इसमें मुझे कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं. थोड़ा कंफ्यूजन है कौन सा खरीदू-किसे नहीं. इसमें आप मेरी जरूर मदद करेंगे. इससे पहले चलिए आपको इन स्‍मार्टवॉच के बारे में बताता हूं.  

boAt Wave Connect | Bluetooth Calling

यह स्‍मार्टवॉच कंपनी के ऑफिशियल साइट पर सेल के लिए उपलब्‍ध है. यहां पर इसकी कीमत Rs 2999 बताई गई है. साथ ही मैं इसे फ्लिपकार्ट पर भी 2,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 9999 रुपये.

boAt Wave Connect
boAt Wave Connect

BoAt Wave Connect में ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस असिस्टेंट, कनेक्ट ऑन कमांड, 43mm(1.69”) HD डिस्प्ले, 60+ स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग, मल्टीप्ल क्लाउड वॉच फेसेस, IP68 डस्ट, स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं.

सिटी क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर इस वॉच पर मुझे Rs 1500 का एक्‍ट्रा डिस्‍काउंट मिलेगा.  

Fire Boltt Ring 2 

Fire Boltt की इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से Rs 2499 और फ्लिपकार्ट से Rs 2999 में खरीदने का विकल्प मौजूद है. फ्लिपकार्ट पर सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त Rs 1500 ऑफ तक का लाभ उठाया जा सकता है.

Fire Boltt Ring 2 
Fire Boltt Ring 2 

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ स्पोर्टी लुक, SpO2 मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्टेंट, रियल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, 43mm HD फुल टच डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं. 

READ:  BSNL के नये टैरिफ प्‍लान में फायदे जियो एयरटेल जैसी, कीमत आधी

ColorFit Icon 2 

Noise की इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से Rs 2299 और फ्लिपकार्ट से Rs 2999 में खरीदा जा सकता है. इस वॉच को 6 कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मौजूद है.

फ्लिपकार्ट से खरीदने पर सिटी क्रेडिट कार्ड का आर्डर के लिए इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त Rs 1500 तक के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है.

ColorFit Icon 2 
ColorFit Icon 2 

इसमें 1.8 डिस्प्ले (500 निट्स ब्राइटनेस), ब्लूटूथ कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, 100+ क्लाउड आधारित वॉच फेसेस, इन-बिल्ट गेम्स, Noise Health SuiteTM (SpO2, 24*7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर), 60 स्पोर्ट्स मोड्स, IP67 वाटरप्रूफ, 7 दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

मुझे तीनों स्‍मार्टवॉच अच्‍छे लग रहे हैं. लेकिन मुझे एक ही चाहिए. अगर आप भी खरीदना चाहें तो जरूर ऑर्डर करें. नहीं चाहिए तो मेरे लिए बेहतर च्‍वाइस बता सकते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: