News Highlights
New Delhi: अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं या फिर सोने के ज्वेलरी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा मोका है. लगातार तीसरे दिन सोने शुक्रवार को सोने सस्ता हुआ. शुक्रवार को सोना की कीमत में 201 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सोना 47149 रुपये प्रति तोला के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को सोना 47350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
सोने के साथ-साथ शुक्रवार को चांदी भी सस्ता हुआ. शुक्रवार को चांदी की कीमत में 292 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई. इस कमी के बाद चांदी 62938 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले गुरुवार को चांदी 63230 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 47149 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 46960 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43188 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35362 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 275852 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
ऑलटाइम हाई से सोना 9000 और चांदी 17000 रुपये सस्ता
फिलहाल सोना और चांदी अपने ऑल टाईम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है. सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 9051 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. आपको बता दें सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.
वहीं चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17042 रुपये सस्ता बिक रही है.
इस हफ्ते सोने-चांदी की चाल
सोमवार को सोना 47411 रुपये, मंगलवार को 47710 रुपये, बुधवार को 47340 रुपये, गुरुवार को 47350 रुपये और शुक्रवार को 47149 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जबकि चांदी सोमवार 63608 रुपये, मंगलवार को 63450 रुपये, बुधवार को 63073, गुरुवार को 63230 रुपये और शुक्रवार को 62938 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
इस तरह इस कारोबारी हफ्ते(23-27 August) में सोना 262 रुपये प्रति तोला सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 870 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे पिछले हफ्ते (16-20 August) सोने की कीमत में 767 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई, जबकि चांदी की कीमत में 148 रुपये की गिरावट आई थी.
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए http://www.ibja.co पर देख सकते हैं.
ऐसे सोने के बनते हैं गहने
आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.