Chartered Plane Crashed in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में चारों ओर मलबा बिखरा दिखाई दे रहा है. वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
भरतपुर के डीएसपी भरत शर्मा ने बताया कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था. मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है. ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है. पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी. रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं.