Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Chandrayaan 3 Launch Live: इसरो जाकर आप भी देख सकते हैं मून मिशन की चंद्रयान 3 लॉन्‍च लाइव

Chandrayaan 3 Launch Live: इसरो जाकर आप भी देख सकते हैं मून मिशन की चंद्रयान 3 लॉन्‍च लाइव

भारत के लिए मून मिशन एक महत्‍वाकांक्षी अभियान है. जिसका इंतजार पूरे देश को है. हर कोई इसका इंतजार बेसब्री से कर रहा है. इंतजार का यह पल 14 जुलाई को समाप्‍त हो जाएगा, जब श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मून मिशन चंद्रयान 3 को लॉन्‍च किया जाएगा. तब देश के हर नागरिक सीना गर्व से चौडा जाएगा. ऐसे में आप भी इस पूरे अभियान का गवान बन जाएं तो यह आपके लिए वाकई में फक्र की बात होगी.

यकीन मानिए इसरो इस बार आम नागरिकों को मून मिशन चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग लाइव देखने का मौका दे रहा है. इसरो की ओर से कहा गया है कि चंद्रयान-3 का लैंडर चंद्रमा की सतह पर 23 या 24 अगस्त को ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ कर सकता है. अगर आप भी अंतरिक्ष और इससे संबंधित गतिविधियों में रुचि रखते हैं तो चंद्रयान 3 लॉन्च लाइव (Chandrayaan 3 Launch Live) देखने का मौका भी इसरो की ओर से दिया जा रहा है.

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया कि उसने मिशन लॉन्च व्हीकल LVM-3 के इलेक्ट्रिकल टेस्ट पूरे कर लिए हैं. आम लोगों के लिए भी इसरो ने इस लॉन्च को लाइव देखने का मौका देने की घोषणा की है. चंद्रयान-3 लॉन्च 14 जुलाई को दोपहर बाद 2:35pm पर होने वाला है. देश के नागरिक इस मिशन के लॉन्च को लाइव देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें सतीश धवन स्पेस सेंटर शार की लॉन्च व्यू गैलरी पर रजिस्टर करवाना होगा.
.
Chandrayaan-3 के लिए इसरो के अधिकारी काफी आश्वस्त हैं क्योंकि यह Chandrayaan-2 का फॉलोअप मिशन है. Chandrayaan-2 भले ही पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया था, लेकिन Chandrayaan-3 के लिए इसरो ने पूरी तैयारी की है, ऐसा रिसर्च संगठन ने कहा है.

चंद्रयान-3 जिस जगह चांद पर लैंड करेगा वहां की सतह पर जमी परत, वहां पर भूकंप तरंगों, और वहां की जमीन की कम्पोजिशन को स्टडी करेगा. इस हफ्ते की शुरुआत में इसरो ने चंद्रयान 3 स्पेसक्राफ्ट को इसके लॉन्च व्हीकल LVM3 के साथ जोड़ दिया था.

READ:  HD कंटेंट को 4K में दिखाने वाला टीवी लॉन्‍च, Sony ने पेश किए X1 4K प्रोसेसर वाले Bravia X70L सीरीज वाले दो मॉडल

Chandrayaan-3 को लॉन्च करने वाले LVM3 में तीन मॉड्यूल हैं जिसमें प्रॉपल्शन, लैंडर और रोवर शामिल हैं.

इसरो ने मिशन स्पेसक्राफ्ट को पहले ही सभी तरह के कठिन परीक्षणों से गुजार लिया है. ताकि लैंडिंग के समय आने वाली समस्याओं से यह बखूबी निपट सके. रॉकेट का लॉन्च श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया जाना है. चांद पर रोवर उतारने वाले इस मिशन की लागत 615 करोड़ रुपये बताई गई है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: