Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Chandrayaan 3 Landing Time : … तो 27 अगस्‍त तक टल सकती है चंद्रयान 3 की लैंडिंग

Chandrayaan 3 Landing Time : ... तो 27 अगस्‍त तक टल सकती है चंद्रयान 3 की लैंडिंग

Chandrayaan 3 मिशन क्‍या वाकई में चुनौतीपूर्ण होने वााला है… जैसे-जैसे विक्रम लैंडर का चांद पर उतरने का समय नजदीक आ रहा है, पूरी दुनिया के लोगों धड़कनें तेज होती जा रही है. भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) के अनुसार आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश (Chandrayaan 3 Landing Time) करेगा. उससे पहले शाम 5:44 बजे से सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. आखिर इसरो ने इसी वक्‍त को क्‍यों चुना है? आइए जानते हैं.

भारतीय स्‍पेस एजेंसी के अनुसार, विक्रम लैं‍डर की लैंडिंग के लिए जो जगह फाइनल होगी, वहां पर सूर्योदय होने तक इंतजार करना होगा. यही वजह है कि चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट-लैंडिंग करने के लिए प्रक्रिया बुधवार शाम लगभग 5:44 बजे शुरू होने की उम्मीद है.

इससे पहले इसरो ने मंगलवार को कहा था कि मिशन तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहा है. सभी सिस्‍टमों की रेगुलर जांच की जा रही है. मिशन सही दिशा में काम कर रहा है. इसरो ने यह भी बताया था कि उसके टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) स्थित मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स (एमओएक्स) में उत्साह का माहौल है..

तो 27 अगस्‍त तक टल सकती है लैंडिंग 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसरो के स्‍पेस ऐप्‍ल‍िकेशन सेंटर के डायरेक्‍टर नीलेश देसाई बता चुके हैं कि 23 अगस्त को लैंडर मॉड्यूल के टेक्‍निकल स्‍टैंडर्ड ‘‘असामान्य” पाए गए, तो लैंडिंग को 27 अगस्‍त का टाला जा सकता है. 

15 Minutes of terror क्‍या है? जानें 

Chandrayaan-3 मिशन की सबसे बड़ी चुनौती आखिरी के 15 से 17 मिनट हैं. इसे 15 Minutes of terror कहा जाता है. रिपोर्टों के अनुसार, इस समय पर विक्रम लैंडर खुद ही अपने सफर को पूरा करता है. उसे ISRO से कोई कमांड नहीं मिलती. यानी विक्रम लैंडर को खुद सही वक्‍त, दूरी और फ्यूल के सही इस्‍तेमाल का आकलन करना होगा.

READ:  चंद्रयान 3 मून के साउथ पोल पर कैसे करेगा सॉफ्ट लैंडिंग, जानिए इसरो की तकनीक

लैंडिंग से 150 मीटर पहले खुल जाएंगे कैमरे 

इसरो के अनुसार विक्रम लैंडर को लैंडिंग की कमांड मिलते ही वह नीचे उतरना शुरू कर देगा. जब लैंडर 6.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगा, तब सिर्फ 2 इंजनों का इस्‍तेमाल किया जाएगा. बाकी 2 को बंद कर दिया जाएगा. लैंडर जब 150 से 100 मीटर की ऊंचाई पर होगा, तब उसके सेंसर और कैमरे काम करने लगेंगे. वह देखेंगे कि साइट पर कोई परेशानी तो नहीं है. उसके बाद लैंडिंग पूरी की जाएगी.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: