News Highlights
New Delhi: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से लगातार गंभीर होती स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत केंद्र ने राज्यों को निर्देश जारी किया है कि जरूरत पड़ने पर सभी अपने-अपने राज्यों में कर्फ्यू लगाएं.
इसे भी पढ़ें: मस्जिद में रूके थे 11 विदेशी मुसलमान, पुलिस ने वीजा-पासपोर्ट जब्त कर कोरेन्टाइन के लिए भेजा
देश के कई राज्यों में लॉकडाउन
इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ भी घोषित किया था. इसके बाद कोरोना की भीषण स्थिति की वजह से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लाकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके बावजूद लोगों द्वारा सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बेहिचक सड़कों पर उतरने से सरकार ने अब कड़ा रुख अपना लिया है.
इसे भी पढ़ें: 90,000 NRI लौटे पंजाब, बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा
कर्फ्यू के लिए राज्यों को निर्देश
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी निर्देश के अनुपालन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि हालात को नियंत्रण रखने के लिए जरूरत पड़ने पर सभी राज्य अपने-अपने यहां कर्फ्यू लगाएं.