CBSE Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम की घोषणा हो गई है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रतिशत रहा.
बता दें कि CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो इस साल रद्द कर दी गई थी. बोर्ड ने छात्रों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया, जिसके तहत कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम जारी किए जा रहे हैं. इस फॉर्मूले के आधार पर सीबीएसई 12वीं के छात्रों की मार्किंग की गई है.
ऐसे कर सकते हैं CBSE Result 2021 Check
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE 12th result 2021) चेक कर सकते हैं.
STEP 1: ऊपर बताई गई किसी एक वेबसाइट पर जाएं.
STEP 2: होम पेज पर सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
STEP 3: नया पेज खुल जाएगा.
STEP 4: यहां अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें.
STEP 5: स्क्रीन पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 खुल जाएगा.
STEP 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकालकर रखें.