Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

RJD विधायक किरण देवी के भोजपुर आवास पर सीबीआई रेड

RJD विधायक किरण देवी के भोजपुर आवास पर सीबीआई रेड

Patna: राजद विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) के भोजपुर स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी (CBI Raid) की है. सीबीआई की यह रेड नौकरी के बदले मामले से जुडा बताया जा रहा है. इस संबंध में सीबीआई पटना, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम सहित 9 ठिकानों पर रेड कर रही है.

साथ ही नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में प्रेम चंद गुप्ता (Prem Chand Gupta) के ठिकानों पर भी रेड चल रही है. वह लालू के करीबी बताये जाते हैं. बता दें कि सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह आरजेडी विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरूण यादव (Arun Yadav) के पैतृक आवास अगिआंव (आरा) पहुंचकर तलाशी ले रही है. वहीं सीबीआई की एक टीम पटना में भी छापेमारी कर रही है.

लालू परिवार के काफी करीबी हैं किरण देवी और अरूण यादव

किरण देवी संदेश विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं और उनके पति अरुण यादव की छवि एक बाहुबली के रूप में है. किरण देवी लालू यादव के करीबी विधायकों में एक मानी जाती हैं.

अरुण यादव भी राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के काफी करीबी रहे हैं. उनका लालू परिवार (Lalu Yadav family) से संबंध काफी अच्छा रहा है. अरुण यादव पिछले साल एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फंसे थे और उन्हें सरेंडर करना पड़ा था. हालांकि साक्ष्य के आभाव की वजह से उन्हें कोर्ट ने राहत देकर बरी कर दिया था. प्रेम चंद गुप्ता भी लालू के काफी करीबी हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “RJD विधायक किरण देवी के भोजपुर आवास पर सीबीआई रेड”

Leave a Reply