Tejaswi Yadav News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे
सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पही तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं, हमने उसमें शुरू से ही सहयोग किया है. जो देश में माहौल है वो आप देख ही रहे हैं. झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की पूछताछ काफी लंबी चल सकती है. घोटाले को लेकर तेस्जवी से कई अहम सवाल किए जा सकते हैं. बता दें कि तेजस्वी को इसे पहले भी कई बार सीबीआई ने समन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी से इस घोटाले के बारे में सारी जानकारी ली जाएगी, साथ ही ये भी पूछा जाएगा कि किन लोगों से कितने पैसे लेकर कौन से नौकरी रेलवे में दी गई. सबसे बड़ा सवाल ये हो सकता है कि घोटाले के पैसे जिस कंपनी में डाले गए उसके डायरेक्टर खुद तेजस्वी यादव हैं तो फिर ये कैसे हुआ. इसके साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि उनका इस घोटाले से क्या कनेक्शन है.
जमीन के बदले नौकरी घोटाला
आरोप है कि साल 2004-2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई. नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने गरीब लोगों से जमीन ली. इस मामले में दायर शिकायत पत्र के मुताबिक लालू यादव ने नौकरी के बदले प्राइम लोकेशन पर जमीन ली थी. शिकायत मिलने पर सीबीआई ने मामले की जांच की. सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.