Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Buddha Pahad Development Project और Hemant Soren की 100 करोड़ रुपये की परियोजना

बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट के लिए हेमंत सोरेन शुरु करेंगे 100 करोड़ रुपये की परियोजना

Buddha Pahad Development Project: झारखंड गठन के बाद और उससे पूर्व से उपेक्षित गढ़वा स्थित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों के दिन अब बहुरेंगे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने इसके लिए पहल कर दी है. इस पहल के पहले चरण में मुख्यमंत्री खुद बूढ़ा पहाड़ 5.279 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रहें हैं.

बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के समेकित विकास के लिए 100 करोड़ की लागत से बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना ( BPDP) का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है.

मालूम हो कि बूढ़ा पहाड़ लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा था. राज्य और केंद्रीय बलों – दोनों के निरंतर प्रयास के बाद, हाल ही में सितंबर 2022 में विशेष अभियान के बाद इस क्षेत्र को मुक्त करने में सफलता मिली थी. इसके बाद से, राज्य सरकार द्वारा प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे ग्रामीण अबतक वंचित थे.

इस क्रम में पिछले साल नवंबर माह में मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बूढ़ा पहाड़ स्थित विभिन्न गांवों में किया गया. अबतक करीब 6000 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया.

योजनाओं का होगा शुभारंभ, ग्रामीणों और सुरक्षा बलों से होगा संवाद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ स्थित टेहरी पंचायत के 150 से अधिक ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. वे बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट, बीज, कृषि संबंधी किट, राशन किट, फुटबॉल किट, साइकिल सहित अन्य कल्याणकारी योजना का लाभ देंगे.

READ:  पीएम मोदी ने महात्‍मा गांधी के पुण्‍यतिथि पर राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

साथ ही, बूढ़ा पहाड़ पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से साथ बातचीत भी करेंगे. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र स्थित विभिन्न गांव में 90% अनुदान पर सरकारी / निजी तालाब जिर्णोद्वार, 90% अनुदान पर परकोलेशन टैंक निर्माण योजना, 80% अनुदान पर महिला समूहों को मिनी ट्रैक्टर वितरण योजना, 90% अनुदान पर पम्पसेट एवं पाईप वितरण योजना एवं 50% अनुदान पर वर्मी बैंड वितरण योजना से 29 लाभुक लाभान्वित होंगे.

वहीं मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना दीदी बाड़ी, मेडबंधी निर्माण, टी०सी०वी० निर्माण, समतलीकरण निर्माण, तालाब निर्माण मिट्टी मोरम पथ निर्माण, पोटो हो खेल मैदान, डोभा निर्माण, गाय एवं बकरी शेड निर्माण समेत कुल 106 योजनाओं का शुभारंभ होगा.

सौर ऊर्जा से रोशन होगा दुर्गम बूढ़ा पहाड़

झारखंड राज्‍य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से नहीं जोड़ेंगे बल्कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.

इसके तहत मदगड़ी पुलिस पिकेट के पास RCC कलभर्ट निर्माण, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के बुढ़ा ग्राम में 25 केवी सौर विद्युतीकरण की योजना, बिजका पुलिस पिकेट के पास RCC कलभर्ट निर्माण, बुढ़ा पहाड़ में सोलर आधारित 2HP का HYDT के माध्यम से पेयजलापूर्ति योजना, बुढ़ा गाँव (बेसिक कैम्प ) में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, आँगनबाड़ी केन्द्र खपरी महुआ एवं हेसातु का मॉडल आँगनबाड़ी में परिवर्तन, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सातु, बहेराटोली, तुमेरा, खपरी महुआ, तरेर पोलपोल ग्राम में सौर विद्युतीकरण की योजना के तहत 5 केवी का सौर विद्युत आपूर्ति की योजना का शुभारंभ, हेसातु स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अपग्रेडेशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह को दोना पत्तल यंत्र का वितरण करेंगे.

READ:  Jharkhand BDO Transfer: झारखंड में एक साथ 152 BDOका ट्रांसफर,देखें पूरी लिस्‍ट

बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: