News Highlights
New Delhi: टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लॉन्च करती रहती हैं, जिन्हें लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है. बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने जाने वाली भारत संचार निगम लिमिटेड प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती है. इन्हीं प्लान्स में से एक है BSNL 1499 रुपये वाला प्लान. निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए उतारा गया ये प्लान वाकई जबर्दस्त है.
बीएसएनएल के 1499 रुपए वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. आपको कुल 24GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है साथ ही रोजाना मुफ्त 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पति के मछली-भात नहीं खाने पर पत्नी ने जहर खाकर लगाया मौत को गले
– एक महीने में इतने प्लान किए लॉन्च
इस बीच बीएसएनएल ने दिसंबर महीने में तीन नए पोस्टपेड प्लान्स भी लॉन्च किए हैं. इनमें सबसे पहला है 199 रुपये वाला प्लान. यूजर्स को इस प्लान में 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग और 25 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में नगर निगम चुनाव ऐलान, 27 दिसंबर को मतदान और 30 को मतगणना
– 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इंटरेनेट सेवा लेने वालों के लिए भी बीएसएनएल ने एक प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड से कुल 3,300GB डेटा दे रही है. इतना डेटा खत्म होने के बाद भी 2Mbps की स्पीड मिलती रहती है.
इसे भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान वापस किया
– कंपनी का 798 रुपये का प्लान
सरकारी कंपनी ने इसी कड़ी में इस महीने एक 798 रुपये का पोस्टपेड प्लान भी लॉन्च किया है. इसमें उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. साथ ही यूजर्स को पूरे महीने में 50जीबी डेटा भी मिलेगा.
– 999 रुपये वाला भी प्लान
BSNL फास्ट इंटरनेट स्पीड के लिए भी एक शानदार प्लान लेकर आई है. इसमें यूजर्स को हर महीने 75जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है.
1 thought on “बीएसएनएल ने लॉन्च किया 365 दिन फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए नया प्रीपेड प्लान”