Dhanteras Car Market: त्योहारी सीजन के धनतेरस और दिवाली में भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में धूम रहती है. इंडियन कार मार्केट में लॉकडाउन और मंदी का असर बहुत कम पड़ा है. ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो धनतेरस-दिवाली सेल धमाका के पहले ही कार मार्केट धूम मचाए हुए है. मारुति, होंडा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा कंपनी के कंपनियों ने बीते अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड कार बेटे हैं.
मारुति कार की बिक्री अक्टूबर में 20 फीसद बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कारें अक्टूबर-2020 में खूब बिकी. कंपनी की अक्टूबर में बिक्री के आंकड़े पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसद और सितंबर के मुकाबले करीब 20 फीसद बढ़ा है. यही नहीं, कंपनी की उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में और डिमांड बढ़ने वाली है.
होंडा की बिक्री में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज
इसी तरह अक्तूबर 2020 में 10,836 होंडा कारों की बिक्री हुई. जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,010 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानी पिछले साल के मुकाबले इस अक्तूबर महीने में होंडा की बिक्री में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अक्तूबर 2020 में टोयोटा के 12,373 यूनिट्स की बिक्री
टोयोटा इंडिया (Toyota India) की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री हुई है. अक्तूबर 2020 में टोयोटा के 12,373 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 11,866 यूनिट्स की बिक्री की थी.
हुंडई के कार 8.2 फीसदी ज्यादा बिके
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India) की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 68,835 यूनिट्स पर पहुंच गई.
महिंद्रा एंड महिंद्रा को नुकसान
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने रविवार को अक्टूबर में अपने वाहनों की कुल बिक्री में 14.5 फीसदी गिरावट होने की जानकारी दी है. इस दौरान कंपनी ने 44,359 व्हीकल्स बेचे हैं. पिछले साल इस अक्टूबर में कंपनी ने 51,896 यूनिट्स की बिक्री की थी.
हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में इस साल अक्टूबर के महीने में 18,317 इकाइयों की बिक्री के साथ पिछले साल के अक्टूबर के मुकाबले (17,785 इकाइयों की बिक्री) तीन फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.