BPSC Bihar Teachers Recruitment Notification 2023: बिहार के निवासियों के लिए बीपीएससी ने बंपर शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जो लोग बिहार के सरकारी स्कूलों के सरकारी शिक्षक बनने की तमन्ना रखे हुए हैं, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 7वें चरण की शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है.
मंगलवार 30 मई को बीपीएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक शिक्षकों के लिए कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए बहाली की जाएगी.
बिहार निवासियों के लिए शिक्षक बहाली की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू होगी. बिहार के अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
फॉर्म करने के लिए बिहार का स्थायी निवासी जरूरी
बता दें कि बिहार के करोडों अभ्यर्थी 7वें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे थे. बिहार शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी होने के बाद एक लंबा इंतजार खत्म हो गया है. सभी के चेहरे खिल गए हैं. हालांकि बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इसके पहले इस शिक्षक बहाली का संकेत दे दिये थे. उन्होंने कहा था कि बीपीएससी शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन मंगलवार या बुधवार को जारी हो सकता है.
बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक बहाली विज्ञापन के अनुसार आवदेन करने के लिए अभ्यर्थी का बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है. ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी 12 जुलाई तक फॉर्म भर सकेंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती-
कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद
कक्षा 9-10 के लिए 32,916 पद
कक्षा 11-12 के लिए 57,602 पद
अगस्त में होगी परीक्षा
पिछले दिनों बीपीएससी ने सातवें चरण की शिक्षक बहाली का भर्ती कैलेंडर जारी किया था. इसके तहत शिक्षक बहाली परीक्षा अगस्त महीने में होने की बात कही गई. बीपीएससी ने बताया कि यह परीक्षा अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी. 19, 20, 26 और 27 अगस्त इसकी संभावित तारीखें हैं.
बिहार शिक्षक भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. शिक्षक बहाली की पूरी जानकारी उसमें दी गई है.
ऑफिशियल साइट में देखें बिहार शिक्षक नियुक्ति का नोटिफिकेशन.
1 thought on “बिहार के स्थायी निवासियों के लिए BPSC ने निकाला 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली का नोटिफिकेशन”