Kanke/Ranchi: कांके प्रखंड के महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पतरातु कांके में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया.
फाइनल मैच पुरुष वर्ग में चंदवे पंचायत एवं कांके उतरी पंचायत के बीच खेला गया. जिसमें चंदवे पंचायत की टीम ने 3 गोल कर कांके उतरी की टीम को पराजित किया तथा महिला टीम का फाइनल मैच में हुंदुर तथा चुट्टू के बीच खेला गया, जिसमे हुंदुर पंचायत की टीम 4-0 से विजय रही.
आयोजन को सफल बनाने में राइट टू किक के कोच आनंद गोप, जितेंद्र महतो तथा आदि मौजूद थे. दोनो फाइनल मैच के पुरुष एवम महिला टीम के विजेता और उपविजेता को प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, उपप्रमुख के द्वारा कप तथा मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया साथ आगे जिला लेवल पर अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दी.
इस फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो, किरण देवी एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत कुमार भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल में किक मारकर शुभारंभ किया.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के लिये प्रेरित करता है.
उपप्रमुख अजय बैठा ने कहा की ग्रामीण छेत्र के युवा को प्रोसाहित करने के लिए ऐसे खेल का आयोजन अतिआवश्यक है.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा की सरकार की तरफ से युवाओं को खेल के साथ जोड़ने की अच्छी पहल है. जिला परिषद सदस्य संजय महतो ने कहा की इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करता है.
फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, हरिदर्शन कुजूर, सुमन प्रताप गांगुली, मुखिया अनुराधा चोरिया, रंजनी देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा किस्पोट्टा, गुरुचरण मुंडा, राहुल मुंडा तथा समाजसेवी सह जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर मौके पर उपस्थित थे.