Ranchi: भाजपा महानगर सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय ने रविवार को वार्ड 27 में ग़रीबों व जरूरतमंदों में कम्बल बांटे. इसके अलावा मास्क का वितरण कर नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जबतक दवाई नहीं तबतक कोई ढिलाई न बरतें. क्योंकि थोड़ी भी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है लिहाजा मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी का ध्यान रखें.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किया जागरूक
उन्होंने लोगों से वचन लिया कि जब भी घर से निकले मास्क जरूर लगाएं और पास में सैनिटाइजर भी रखें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश में कोरोना संक्रमण रोकने में सराहनीय कार्य किये गए हैं. नागरिकों को भी इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए ताकि संक्रमण रोकने में मदद मिल सके.
मुख्य रूप से शिव कुमार पांडेय,अवनीश पांडेय ,अजय कुमार,अनीश राजभर ,प्रेम जी उपस्थित थे.