Bird flu in Ranchi: होली के रंग में भंग डालने के लिए बोकारो के बाद रांची में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. रांची में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) की पुष्टि हुई है. पशुपालन विभाग ने मुर्गियों में इस वायरस के लक्षण होने की सूचना मिलने के बाद रांची के जेल रोड, रांची नगर निगम से मुर्गी के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित रांष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे गए थे.
संस्थान ने शुक्रवार को एक सैंपल में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की है. रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर निर्धारित प्रोटोकाल के तहत आवश्यक सभी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.
बर्ल्ड फ्लू से बचाव के लिए अलर्ट जारी
इधर, राज्य के पशुपालन निदेशक चंदन कुमार ने भी रांची के उपायुक्त व जिला पशुपालन पदाधिकारी को अलर्ट करते हुए इसके संक्रमण से बचाव को लेकर सारे एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इससे पहले बोकारो के चास में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है. वायरस की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर विस्तृत जांच भी की थी.
मारी जाएंगी 10 किमी दायरे की मुर्गियां
पशुपालन निदेशक ने जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उसके एक किमी क्षेत्र में सारे पोल्ट्री का सर्वेक्षण करने का आदेश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया है, ताकि इस क्षेत्र की सारी मुर्गियों को मारने को लेकर शीघ्र निर्णय लिया जा सके.
उन्होंने 10 किमी परिधि को सर्विलांस जोन घोषित करते हुए वहां निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं, जहां के सैंपल में वायरस की पुष्टि हुई है वहां की सारी मुर्गियों को वैज्ञानिक विधि से मारने के भी निर्देश दिए हैं.