News Highlights
Patna: बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने एक ऑडियो जारी कर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर गंभीर आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि लालू ने जेल से बीजेपी के एक विधायक को फोन कर बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव में गैरहाजिर होने को कहा और साथ आने का लालच भी दिया.
इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव जेल से कर रहे हैं बिहार की नीतीश सरकार गिराने की साजिश
लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी विधायक ललन पासवान से की फोन पर बात
सुशील मोदी के अनुसार लालू ने जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन किया और भविष्य में मंत्री पद देने का लालच दिया. हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि फिलहाल हम नहीं कर सकते हैं. इसमें कथित तौर पर लालू बीजेपी एमएलए ललन पासवान को ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे स्पीकर के चुनाव में अनुपस्थित रहे और बोल दें कि कोरोना हो गया.
इसे भी पढ़ें: लालू यादव की जमानत याचिका टल सकती है, सीबीआई ने हाईकोर्ट में कही ये बड़ी बात
सुशील कुमार मोदी ने वायरल की लालू प्रसाद की ऑडियो टेप
इस पर पासवान लगातार कह रहे हैं कि वे पार्टी में हैं और ऐसा करने पर परेशानी हो जाएगी. सुशील कुमार मोदी ने बुधवार सुबह इस फोन कॉल का ऑडियो ट्वीट किया और लिखा, ‘लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत, लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए.’
बता दें कि ललन पासवान बिहार के भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने मांग की है कि लालू यादव को रांची से हटाकर तिहाड़ जेल भेजना चाहिए. हालांकि, राजद ने आरोपों को बेबुनिया बताया है. लालू इस समय चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.
3 thoughts on “लालू प्रसाद यादव-बिहार बीजेपी विधायक फोन पर बातचीत का ऑडियो सुशील मोदी ने किया वायरल”