Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

बन्‍ना गुप्‍ता ने सरयू राय को भेजा लीगल नोटिस

बन्‍ना गुप्‍ता ने सरयू राय को भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगे नहीं तो मानहानि का केस करूंगा

Ranchi: झारखंड के हेल्‍थ मिनिस्‍टर बन्‍ना गुप्‍ता (Banna Gupta) ने विधायक सरयू राय को लीगल नोटिस (Saryu Rai legal notice) भेजा है. बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा अनर्गल आरोप लगाते हुए बयान जारी कर आम जनता को दिग्‍भ्रमित किया जा रहा है. छवि को भूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा है कि सरयू राय जिस हथियार (Glock पिस्टल) को अवैध बताकर झूटा तमाशा कर रहे हैं, शायद उनको जानकारी का अभाव है और बिना जानकारी के हथियार के बारे उल्टा सीधा कहकर जनता को दिग्भ्रमित् कर रहे हैं .

बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा कि उन्‍हे जानकारी होनी चाहिए कि उक्त हथियार पूर्णतः प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत ली गई है . जिसकी पुष्टि की जा सकती है. जिस तस्वीर और वीडियो को वे सार्वजनिक किये हैं वो जमशेदपुर राइफल क्लब की है.

बन्‍ना गुप्‍ता ने बताया कि वह राइफल क्लब के सदस्य हैं और वो वहाँ अभ्यास करने के आहर्ता को पूर्ण करते हैं .
बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा कि सरयू राय इन दिनों अपने विधायिकी कार्य छोड़ कर तथा विकास कार्यों को भूलकर जनहित से दूर होकर व्यक्ति विशेष पर बयान बाजी कर आम जनता को धोखा दे रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में सरयू राय को एडवोकेट प्रकाश झा जी के जरिए लीगल नोटिस जारी किया गया है और अगर सरयू राय जी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं माँगेंगे तो उनपर मान- हानि का मुकदमा दायर किया जायेगा.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply