CBSE Board Exam Important Updates: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th 12th Board Exam) बुधवार (15 फरवरी) से शुरू हो रही है. परीक्षा से ठीक पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नोटिस जारी कर बोर्ड परीक्षाओं में चैटजीपीटी (ChatGPT) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, ‘मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.’
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसमें ChatGPT के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं. इन कदमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके.’
ChatGPT (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. यह दी गई सूचना के आधार पर भाषण, गाने, विपणन कॉपी, समाचार लेख और छात्र निबंध या मानव के समान पाठ उत्पन्न करने में सक्षम है.
नयी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) प्रणाली को एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के रूप में जाना जाता है. इसे आगामी शब्द अनुक्रमों का अनुमान करके मानव-जैसा लेखन उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में एक चेतावनी निर्देश भी है, ‘आपको किसी भी अनुचित तौर-तरीके में शामिल नहीं होना चाहिए.
अगर आप ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’