Ranchi: झारखंड में मेडिसीन बिजनेस में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद रांची के सैनिक मार्केट स्थित आजाद फार्मा अब आई केयर सर्विसेज में कदम रखने जा रहा है. रांची में आजाद फार्मा बिजनेस को बढ़ाते हुए आई केयर सर्विसेज की शुरूआत की जा रही है.
आजाद आई केयर एक नन-सर्जिकल आईकेयर यूनिट है. यहां स्पेस्लिस्ट आई केयर डॉक्टर्स की टीम अपनी सेवा दे रहे हैं. आजाद आई केयर में डॉक्टर्स की एडवाइस के साथ ही लोगों को ब्रांडेड और डिजाइनर चश्मों के साथ-साथ लैंस भी उपलब्ध कराया गया है. कहने का मतलब ये कि एक ही छत के नीचे आई केयर की सभी मूल सुविधाएं लोगों को उचित कीमत पर मिल रही हैं.