Ranchi: 15 दिन का पखवाडा Income Tax Payersके पुराने विवादित मामलों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए निर्धारित किया गया है. इसकी अवधि 16 मई से 31 मई 2019 तक निर्धारित है. इस कार्यक्रम को चैंबर के सदस्यों के बीच प्रसारित करने के लिए 22 मई 2018 को प्रधान आयकर आयुक्त रत्नेस नंदन सहाय एवं अन्य विभागीय अधिकारी, आयकर अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं सदस्यों की एक सभा रांची के चैंबर भवन में आयोजित की गई.
प्रधान आयकर आयुक्त रत्नेष नंदन सहाय ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी लंबित समस्या टीडीएस, अपील अफेक्ट या अन्य किसी से संबंधित हों, उन्हें हमारे संज्ञान में अवश्य लायें ताकि उनका तत्परता से निष्पादन किया जा सके.
उन्होंने कहा कि विभाग के पास व्यक्तिगत रूप से मामले आ रहे हैं लेकिन एकमुश्त समस्याएं नहीं आ रही हैं. चैंबर से उन्होंने अपील की कि चैंबर लंबित मामलों की सूचि विभाग को उपलबब्ध कराये. यह पखवाडा 16 से 31 मई तक जारी है. लेकिन, आगे भी लंबित मामलों का निष्पादन किया जाता रहेगा.
सभा में उपस्थित सुरेष साबू, सूरज राजगढिया, राम अवतार नारसरिया, प्रवीण शर्मा, हरि पटेल एवं अन्य सदस्यों ने विभिन्न लंबित मामलों के संबंध में चर्चा की जिसका प्रधान आयकर आयुक्त ने निष्पादित करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने यह भी सुझाया कि इस तरह की जो भी समस्याएं हैं, की जानकारी उन्हें दी जाय ताकि वे उन्हें निष्पादित कर सकें.
सभा का संचालन चैंबर के डायरेक्ट टैक्स समिति चेयरमेन सीए आर के गाडोदिया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सीए वी के गढयान ने किया। बैठक में चैंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, आनंद पसारी, संदीप जालान, आदित्य साह, साकेत मोदी, विनय गोयनका, जय भगवान अग्रवाल, विकास कुमार, प्रतुल माल, दीपक पटेल, गोपाल सिंह, राजेष कुमार, बीपी सिन्हा, देवेष पोद्दार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.