New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Anniversary) के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह वाजयेपी की समाधी सदैव अटल भी पहुंचे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वहां पहुंचे थे.
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था, ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया. एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा.’
वहीं राजनाथ सिंह ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं. उन्होंने भारत में विकास एवं सुशासन के नए मापदण्ड तय किए. अटल ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया. यह देश उनके विचारों से सदैव प्रेरणा लेता रहेगा.