Women’s Asian Trophy Semifinal news: रांची के मरंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटफ हॉकी स्टेडियम में झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमी फाइनल खेलते हुए जापान और भारत में फाइनल के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली. अब 5 नवंबर को रांची हॉकी स्टेडियम में वीमेंन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और जापान के बीच खेला जाएगा.
दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0 से हराया
झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में आज 4 नवंबर को खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फिलहाल भारत ने कोरिया से 2-0 से जीत हासिल कर ली है. भारत की ओर से पहला गोल सलीमा टेटे ने वहीं दूसरा गोल फाल्के वैष्णवी विट्ठल ने दागा है. अब फाइनल में भारत का मुकाबला चीन के साथ होगा.

भारत और कोरिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के पहले भारत ने गुरुवार को कोरिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5-0 से शानदार जीत दर्ज की थी. इस शानदार जीत ने न केवल भारत के असाधारण फॉर्म को प्रदर्शित किया बल्कि प्रतियोगिता में हराने वाली टीम के रूप में उनकी स्थिति भी मजबूत की थी.
पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-0 से हराया
वहीं सेमीफाइनल में जापान की महिला हॉकी टीम ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में शनिवार को चीन को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. वहीं, पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया.
सेमीफाइनल-1 में जापान के लिए काना उराता ने 34वें और मियू सुजुकी ने 44वें मिनट में दूसरा गोल किया. चीन की ओर से एकमात्र गोल तियांतियन लोउ ने 11वें मिनट में दागा.