Hangzhou [China]: निशानेबाजी स्पर्धाओं में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है और सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने गुरुवार को यहां हांग्जो एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल जीता.
भारतीय टीम रजत पदक धारक चीन से एक अंक आगे रही. मौजूदा एशियाई खेलों में यह निशानेबाजी में चौथा और कुल मिलाकर छठा गोल्ड मेडल है.
मैच में सरबजोत सिंह ने वापसी करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए पांचवें स्थान पर क्वालीफाई किया. अर्जुन सिंह चीमा ने 8वें स्थान पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. शिवा नरवाल 14वें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे, लेकिन भारतीय टीम का संयुक्त स्कोर स्वर्ण के लिए चीन को एक अंक से मात देने के लिए पर्याप्त था.
1734 अंकों के साथ भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता, चीन 1733 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और वियतनाम ने 1730 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
निशानेबाजी में भारत ने अब तक जीते 13 मेडल
निशानेबाजी में भारत के अब चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य के साथ 13 पदक हो गए हैं.
इससे पहले, भारत की सिफ्त कौर समरा ने बुधवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था.
मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की भारतीय निशानेबाजी तिकड़ी ने निशानेबाजी में देश का दबदबा कायम रखते हुए बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
इससे पहले टीम इंडिया की निशानेबाजी तिकड़ी दिव्यांश पंवार, रुद्रंक्ष पाटिल और ऐश्वर्या तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में निशानेबाजी में पहला स्वर्ण पदक जीता था.
एशियाई खेलों में भारत के अब तक 23 पदक हैं जिनमें 5 स्वर्ण शामिल हैं.