Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Aryna Sabalenka ने जीता Australian Open का खिताब

Aryna Sabalenka Wins Australian Open

Aryna Sabalenka Wins Australian Open: बेलारुस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबलेंका (Aryna Sabalenka) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) का खिताब जीत लिया है.

सबलेंका ने शनिवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल में मौजूदा विंबलडन चैंपियन एलेना रयबाकिना (Alena Rybakina) को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

Aryna Sabalenka ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत

वर्ष 2023 की शुरुआत के बाद से यह सबलेंका की लगातार 11वीं जीत थी. साथ ही उन्होंने दो खिताब अपने नाम किये. अपने पहले बड़े खिताब के साथ, पांचवीं वरीयता प्राप्त सबलेंका, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 2 पर वापस आ जाएंगी.

मैच की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक टेनिस खेला. फाइनल का दवाब दोनों ही खिलाड़ियों पर नहीं था. सबलेंका ने दो ऐस के साथ शुरुआत की, जबकि रयबाकिना ने तीन एस के साथ जवाब दिया.

रयबाकिना का अनुभव और उसका संयम, शुरुआत में दिखने लगा. उन्होंने दूसरे गेम में सर्विस तोड़ी और फिर कुछ बेहतरीन सर्विंग के साथ धावा बोला और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. हालांकि Aryna Sabalenka ने बेहतरीन ववापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट क्रमशः 6-3-6-4 से जीतकर खिताब अपने नाम किया.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: