Gujarat election results: गुजरात चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो चुनाव से कुछ दिन पहले का है. वीडियो एक प्रेस कांफ्रेंस का है. जिसमें अरविंद केजरीवाल एक भविष्यवाणी कर रहे हैं और अपने दावे पत्रकारों के सामने लिखकर भी पेश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की यह भविष्यवाणी अब गलत साबित हो रही है और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अरविंद केजरीवाल वायरल वीडियो की भविष्यवाणी
वीडियो में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि कई लोग कहते हैं कि राजनीति के अंदर मेरी भविष्यवाणी सही साबित होती है. 2014 में जब दिल्ली में चुनाव हुआ था तो मैंने लिखकर दिया था कि कांग्रेस की जीरो सीट आएगी. किसी ने यकीन नहीं किया लेकिन कांग्रेस की जीरो सीट आयी. पंजाब मे मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई. मैं भविष्यवाणी करता हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. मेरी ये भविष्यवाणी सही साबित होगी.