Ranchi: नये साल की जश्न शुरु होने के पहले रांची में अरुणाचल प्रदेश की नाईट गर्ल पकड़ी गई है. नाईट गर्ल एक लीकर की ब्रांड है. रांची के पुंदाग एरिया में इसका निर्माण एक अवैध कारखाना में किया जा रहा था.
शुरूआती जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग ने 186 पेटी नाईट गर्ल शराब बरामद की है. इसमें सेल फोर अरुणाचल लिखा हुआ है. इन्हें रांची के पुंदाग क्षेत्र से जब्त किया गया है.

नये साल के जश्न के दौरान रांची में शराब की खपत बढ़ने की उम्मीद है. अभी से शराब की डिमांड बढ़ गई है. इस बीच झारखंड के कई इलाकों के अवैध शराब की निर्माण और खपत बढ़ गई है. इससे सरकारी राजस्व की नुकसान हो रही है.

अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा
इसके पहले सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत टुयलुंग गांव में 01 अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. मौके पर अवैध विदेशी शराब सहित अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्पिरिट, कॉर्क ढक्कन, लेबल स्टीकर, केरामेल एवं खाली बोतल आदि बरामद कर जब्त किया गया था.
इस मामले में अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ मामला भी जर्द किया गया था.