Ranchi: अर्चना मिर्धा रांची की रहने वाली हैं. यूथ कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं. बचपन से ही राजनीतिक परिवार से जुड़ी हुई हैं. अब वह समाज के शोषित महिलाओं की ताकत बन कर उभर रही हैं. जहां महिलाओं पर अन्याय होता है. उनके हक की बात होती है. वहां वह उनकी आवाज बनती हैं.
Watch Also: प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू उलीहातू के बिरसा मुंडा जयंती समारोह में हुई शामिल
2 thoughts on “शोषित और पीड़ित महिलाओं की ताकत बन कर उभर रही अर्चना मिर्धा”