MacBook Pro का नया अवतार 2023 में लॉन्च होगा. इसमे M2 Pro और M2 Max चिपसेट मिलेगा. Apple M2 Max SoC पर बेस्ड MacBook Pro गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखने को मिला है.
यहां पर लिस्टिंग मशीन और चिपसेट के कई खास स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. लिस्टिंग के अनुसार इसमें 96GB RAM है. यह macOS v13.2 पर काम करता है.
Apple M2 Max प्रोसेसर में 12 कोर होने की संभावना जताई जा रही है. यह 3.54GHz की मैक्सिमम स्पीड पर चल रहा है. वहीं M2 Pro के मुकाबले में दो कोर ज्यादा है. नया मॉडल मौजूदा एम2-जनरेशन के मैकबुक मॉडल का अपग्रेड होने की उम्मीद है.
Read Also: APPLE IPHONE अमेरिका में सस्ता और भारत में महंगा क्यों?
Upcoming MacBook Pro लैपटॉप की जानकारी लीेक
Apple M2 मैक्स चिप के साथ अपकमिंग MacBook Pro मॉडल नाम Mac14,6 के तहत गीकबेंच पर नजर आया है.
जारी लिस्टिंग के अनुसार शुरुआत में ShrimpApplePro (@VNchocoTaco) द्वारा देखा गया. इसमें M2 Max प्रोसेसर में 3.54GHz और 96GB RAM की बेस फ्रीक्वेंसी के साथ 12 कोर हैं.
मौजूदा मैकबुक मॉडल में M2 Pro में 10-कोर सीपीयू है. दूसरी ओर पहली जनरेशन के M1 चिप में 8 ग्राफिक्स कोर तक था. लिस्टिंग में चिपसेट पर 128KB L1 इंस्ट्रक्शन कैशे, 64KB L1 डाटा कैशे और 4 एमबी L2 कैशे हो सकता है.
लिस्टिंग के मुताबिक MacBook Pro को सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,853 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 13,855 प्वाइंट्स मिले हैं. यह जल्द आने वाले MacBook Pro पर macOS v13.2 (बिल्ड 22D21) को भी दर्शाता है.
Apple ने पहले जून में अपने M2 चिपसेट, MacBook Air (2022) और 13-इंच MacBook Pro (2022) को पेश किया जो कि कंपनी के इन-हाउस चिपसेट पर काम करता है. दोनों मशीन 13-इंच की LCD डिस्प्ले और 24GB तक यूनिफाइड मेमोरी को सपोर्ट करती है.
MacBook Air की कीमत
MacBook Air की कीमत भारत में 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. कलर ऑप्शन के लिए यह भारत में मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है.
Apple पहले नवंबर में अपडेटेड M2 Pro और M2 Max SoC ऑप्शन के साथ नए 14 इंच और 16 इंच MacBook Pro को पेश कर सकता है जो कि 2023 में ऑफिशियली आ सकते हैं.
1 thought on “MacBook Pro लैपटॉप का नया अवतार 2023 में होगा लॉन्च, मिलेगा 96 GB RAM”