Ranchi: अपोलो चेन्नई के कई डाक्टर अब रांची के मरीजों का इलाज करेंगे. इसी कड़ी में अपाेलो चेन्नई की गेस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट डा पोरसेल्वी ए यहां के मरीजों का इलाज करेंगी. डा पोरसेल्वी हर तीन माह में राजधानी के अपोलो क्लिनिक में लोगों के उपचार के लिए मौजूद होंगी.
अपोलो क्लिनिक के संचालक सुशील केडिया ने बताया कि अधिकतर मरीज पेट की समस्या को लेकर दक्षिण भारत के अस्पतालों में जाते हैं, जिसके बाद ही अब यह फैसला लिया गया है कि यहीं पर ऐसे मरीजों का उपचार किया जाएगा. इन मरीजों को यहीं पर दवा से लेकर जांच करायी जाएगी, जिसके बाद उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
रांची में डा पोरसेल्वी ने कहा कि मरीजों के इलाज में हर वो आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा जो अपोलो चेन्नई में किया जाता है.
मालूम हो कि अभी तक कार्डियो, न्यूरो सर्जरी, मेडिसिन सहित अन्य बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की सुविधा यहीं के क्लिनिक में दी गई है. अपोलो क्लिनिक बरियातू में कई तरह की जांच की जाएगी जिसमें एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ईआरसीपी, ईयूएस, पीओईएम, ईएमआर, ईएसडी, खूंटी ट्यूब, मेटल स्टेंटिंग, पॉलीपेक्टोमी, वजन घटाने के लिए एंडोस्कोपिक बैलून, फॉरेन बॉडी रिमूवल, एंडोस्कोपिक सिस्टोगैस्ट्रोस्टोमी, एंडोस्कोपिक नेक्रोसेक्टोमी आदि शामिल है.