अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म भीड़ श्वेत श्याम यानी ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी. इसका खुलासा खुद राजकुमार राव ने किया. इसके पीछे उन्होंने एक खास वजह बताई है.
अभी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म भीड़ (Bheed) का टीजर जारी हुआ है. इस मूवी के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं. वह अपनी हर मूवी के साथ कुछ अनूठा करने के लिए जाने जाते हैं. भीड़ के साथ भी उन्होंने दिलचस्प प्रयोग किया है.
वीएफएक्स, थ्री डी, मैक्स 3 थी जैसे जमाने में अनुभव भीड़ को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज क्यों कर रहे हैं. इसके पीछ भी एक खास वजह है.
फिल्म का पोस्टर ब्लैक एंड व्हाइट कलर में जारी किया गया है, साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भीड़ फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में ही रिलीज की जाएगी. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ‘भीड़’ से पहले फिल्म ‘बधाई दो’ में भी नजर आ चुके हैं जो कि दर्शकों ने काफी पसंद भी की थी.
आइए आपको बताते हैं कि भीड़ की कहानी और रिलीज के बारे में क्या अपडेट मिला है.
राजकुमार राव अब बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. साथ भूमि पेडनेकर भी सक्सेस एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. इन दोनों की फिल्म भीड़ का फर्स्ट लुक बॉलीवुड में फिर से एक नए एक्सपेरिमेंट की सुगबुगाहट लेकर आया है.
वर्तमान में छोटे से लेकर बड़े बजट तक की फिल्मों में वीएफएक्स द्वारा ग्राफिक्स और तड़क भड़क रंगों से सजी फिल्मों का ट्रेंड है. ऐसे में अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज की जाएगी.
भीड़ फिल्म की कहानी (story of Bheed)
अनुभव सिन्हा ऐसे निर्देशक हैं जो इससे पहले कई गंभीर फिल्में जैसे आर्टिकल 15, थप्पड़ और मुल्क आदि भी बना चुके हैँ. लेकिन भीड़ के साथ वो ब्लैक एंड व्हाइट का एक्सपेरिमेंट करने का जा रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि भीड़ फिल्म की कहानी कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुए हालातों को फिर से पर्दे पर जीवंत करेगी.
कोरोना महामारी के दौरान दुनिया ने पहली बार लॉकडाउन देखा. दौड़ती भागती जिंदगी को एकदम से ठहर जाना पड़े तो कैसा हो, जब लोगों के घर से ही निकलने पर पाबंदी हो तो कैसा हो, लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उन सभी असमंजस भरी परिस्थितियों को भीड़ में दिखाया जाएगा.
अनुभव सिन्हा ने कहा कि जैसे हालात 1947 में देश के बंटवारे के दौरान थे, कुछ वैसे ही हालात लॉकडाउन के दौरान भी पैदा हो गए थे.
अनुभव सिन्हा एक निर्माता भी हैं और इस फिल्म में उन्होंने भूषण कुमार का सहयोग भी लिया है. राजकुमार राव ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए भीड़ की कहानी का संकेत दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक बार आजादी के समय देश का बंटवारा हुआ था। एक बंटवारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान समाज का भी हुआ था.
भीड़ फिल्म की रिलीज डेट (Release Date of Bheed)
भीड़ फिल्म की रिलीज डेट 24 मार्च है. फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि टीम की ओर से कहा गया है कि महामारी के दौरान समाज में एक झटके में हुए बदलाव को बहुत बारीकी से इस फिल्म में दिखाया गया है. जहां तक फिल्म के ब्लैक एंड व्हाइट होने की बात है तो इसके बारे में मेकर्स ने कहा है कि यह जिंदगी के संघर्ष की कहानी है इसलिए संघर्ष को ब्लैक और व्हाइट कलर से ज्यादा प्रभावशाली रूप में किसी और रंग में नहीं दिखाया जा सकता.