#Ranchi: हर साल की तरह इस बार भी झारखंड की राजधानी रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया जा रहा है. हर बार की तरह इस बाद भी दही हांडी प्रतियोगिता में विजेता के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है. पहला पुरस्कार के तौर पर 71 हजार, दूसरा पुरस्कार 21 हजार रूपये, तीसरा पुरस्कार 21 हजार रूपये रखा गया है. साथ ही सबसे कम समय में हांडी फोड़ने वाली टीम को स्व शरद पोद्दार स्मृति शिल्ड प्रदान की जायेगी. वहीं महिला गोविंदाओं की विजयीटम को 41 हजार रुपये दी जायेगी. दूसरे स्थान के लिए 21 हजार रूपये दिया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य मंत्री रघुवर दास भाग लेंगे.
बताया गया है कि दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार होगा ओर हांडी की ऊंचाई 20 फीट से ज्यादा नहीं होगी. हांडी फोड़ने का समय सीमा 5 मिनट तय की गई है.
वहीं महिला गोविंदाओं के लिए हांडी की ऊंचाई 15 फीट तय की गई है और जो कम समय में मटकी फोड़ेगा वही विजेता होगा.
अगर एक से ज्यादा गोविंदाओं की टीम समय सीमा के अंदर हांडी फोड़ते हैं तो स्टॉप वॉच की रिप्ले देखने के बाद ही जीत का निर्णय लिया जायेगा.
गोविंदाओं की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये. 18 साल से कम के गोविंदाओं को प्रतियोगिता में अनुमति नहीं होगी.
गोविंदाओं के मादक पदार्थ का सेवन करके प्रतियोगिता में आने पर सख्त बाबंदी है. किसी भी गोविंदा को मादक पदार्थ सेवन मामले की पुष्टी होन पर उस प्रतियोगिता टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.
टीम में गोविंदाओं की अधिकतम संख्या 30 तक होनी चाहिये.
सभी टीम अपनी पोशाक में विभिन्न रंगों में हों.
टीम की प्रविष्टि शुल्क 2100 रुपये देय होगा.
प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीक 25 अगस्त 2018 तय की गई है.
प्रविष्टि पत्र केडिया साईकिल, मेन रोड, होटल राज पैलेस पटेल चौक में जमा होगा.
दही हांडी प्रतियोगिता शाम 6 बजे से आधी रात तक चलेगा.
रांची के सभी दैनिक अखबार के संपादक निर्णायक मंडली में होंगे.
रांची में दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान मेन रोड, अल्बर्ट एक्क चौक से सर्जना चौक तक के सभी दुकानों के सामने महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की जायेगी. साथ ही आयोजन स्थल पर 20×10 फीट के तीन एलईडी स्क्रीन लगाये जायेंगे.